हफ्ता वसूली को लेकर फोन पर भिड़े चौकी इंचार्ज और सिपाही‚ ऑडियो वायरल हाेने पर दोनों सस्पेंड

2 Min Read
आरोपी चौकी इंजार्च
आरोपी चौकी इंजार्च

Barabanki: कबाडियों से हफ्ता वसूली में हिस्से को लेकर सिपाही और चौकी इंचार्ज फोन पर ही भिड़ गए। इस पूरे मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।  ऑडियो सामने आने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।  वहीं दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी करने के आदेश दिए गए हैं।

मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद का है‚  आरोप हैं कि यहां कबाड़ का गोदाम करने वाले लोगों से पुलिस हफ्ता वसूली करती है।  सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बड़ेल चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार सिंह और सिपाही दिलीप कुमार आपस में झगड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- BJP विधायक का बेटा 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार, छापेमारी में 8 करोड़ कैश बरामद

वायरल बातचीत में चौकी इंचार्ज सिपाही को फोन करके कबाड़ गोदामों से हुई वसूली में अपना हिस्सा मांग रहा है।  सिपाही कहता है कि अब से पहले जितने भी चौकी इंचार्ज यहां आए हैं वो कबाड़ के गौदाम वालों से हुई वसूली में हिस्सा नही मांगते थे। क्योंकि उनके हिस्से में मिट्टी खनन, अंग्रेजी शराब जैसे दूसरे कामों की वसूली की रकम पहुंचती है।

सिपाही के इतना कहने पर चौकी इंचार्ज गर्म हो जाता हैं और साफ कहता है कि अभी तक क्या होता रहा है हमें नही पता।  हम आगे क्या अपनी जेब से देंगे।  वायरल ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दिनेश कुमार सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की विभागीय जांच कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version