बेंगलुरू: कर्नाटक में बीजेपी पार्टी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह विधायक दावणगेरे जिले के चन्नागिरी से विधायक हैं। विधायक के बेटे प्रशांत ने 81 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने प्रशांत को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके पास से 40 लाख रुपये पकड़े हैं। जिसके बाद लोकायुक्त की रेड में बीजेपी विधायक के ठिकानों से करीब आठ करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विधायक का बेटा प्रशांत कुमार बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) का चीफ अकाउंट ऑफिसर है। प्रशांत को लोकायुक्त अधिकारियों ने कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) के ऑफिस से गिरफ्तार किया है। ये कंपनी मैसूर सैंडल सोप बनाने के लिए फेमस है। कंपनी के ऑफिस से नोटों से भरे हुए 3 बैगो में 1.7 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ हैं। जबकि लोकायुक्त द्वारा देर रात की गई छापेमारी में भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के आवास से छह करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद हुआ है।
लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार, विधायक पुत्र प्रशांत के खिलाफ एक हफ्ते पहले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। युवक ने शिकायत में आरोप लगाया कि विधायक का बेटा प्रशांत 81 लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने जाल बिछाया और प्रशांत को रंगे हाथों 40 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसने यह रिश्वत अपने विधायक पिता के नाम पर ली थी। इस मामले में विधायक के बेटे प्रशांत समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने लिखा, “40 फीसदी सरकार की लूट जारी है, मैसूर सैंडल सोप की सुगंध में भी भ्रष्टाचार! 40 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार। अब बीजेपी विधायक के बेटे के घर से छह करोड़ रुपये कैश बरामद। पिता चेयरमैन है बेटा रुपये लेता है। भाजपा का मधुर भ्रष्ट गठजोड़!”