लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में इंश्योरेंस कंपनी में मैनेजर की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। महिला ऑफिस से काम खत्म करके घर जा रही थी। सड़क पार करते वक्त अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। इलाज के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।
ऑफिस से लौटते वक्त हुई घटना अचलगंज उन्नाव की रहने वाली प्रीति गुप्ता फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस में ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात थी। शुक्रवार रात काम खत्म करके साइबर हाइट्स विभूतिखंड ऑफिस से सरोजनी नगर स्थित अपने घर जा रही थी।
वेव सिनेमा हाल के पास मारी टक्कर
वेव सिनेमा हाल के सामने रोड क्रॉस करते समय फन मॉल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रीति को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने भाई आशीष गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विभूतिखंड इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।