मुरादाबाद। आप भी अगर अपना घर बना रहे तो सीमेंट की अच्छी तरह से जांच पड़ताल करने के बाद ही खरीददारी करें। क्योकि मार्केट में नामी कंपनियो के नाम पर खुलेआम नकली सीमेंट बेचा जा रहा है जो आपके सपनो के घर को कभी जमींदोज कर सकता है। मुजफ्फरनगर के बाद अब मुरादाबाद में अल्ट्राटेक के नाम से नकली सीमेंट बिकने का मामला पकड़ा गया है। अल्ट्राटेक कंपनी के अधिकारियों ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर एक दुकान पर छापा मारा। इस दौरान नकली अल्ट्राटेक सीमेंट के 67 बोरे पकड़े गए। इसके साथ ही अल्ट्राटेक प्रिंट हुए 52 खाली बोरे भी मौके पर मिले हैं। इस मामले में कंपनी की ओर से आरोपी दुकानदार के खिलाफ कॉपी राइट का मामला दर्ज कराया गया है।
अल्ट्राटेक कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट संजय शर्मा ने बताया कि उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि मुरादाबाद में अल्ट्राटेक के नाम से नकली सीमेंट बिक रहा है। छानबीन के बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस और मजिस्ट्रेट से मामले की शिकायत की। पुलिस और मजिस्ट्रेट के साथ कंपनी की टीम ने कटघर क्षेत्र में रोशन ट्रेडर्स पर छापा मारा।
संजय शर्मा के अनुसार मौके से 67 बोरी नकली अल्ट्राटेक सीमेंट मिला। इसके अलावा मौके पर 52 खाली बोरे भी थे। जिन पर अल्ट्राटेक कंपनी का नाम प्रिंट था।
कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इस मामले में पूछताछ की तो पता चला कि दुकानदार खराब सीमेंट को पीसकर उसे बोरों में भरकर बेचता था। कंपनी के अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लेकिन इस मामले में सजा सात साल से कम है। इसलिए इसमें गिरफ्तारी नहीं की गई है।