लखनऊ: सर्राफा व्यापारी के नौकर ने रची लूट की झूठी कहानी‚ नानी के घर छिपाया 2 किलो सोना

2 Min Read

लखनऊ : हसनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नदवा के पास सर्राफा व्यापारी के नौकर ने 2 किलो सोने की लूट की झूठी कहानी रची थी. नौकर ने खुद ही सोना गायब किया और लूट का नाटक रचकर सोने को अपनी नानी के घर में छिपा दिया था. पुलिस ने नौकर को गिरफ्तार कर साजिश का पर्दाफाश कर दिया है.

डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि गुरुवार शाम महानगर स्थित हंसिनी ज्वैलर्स के मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि उसके कर्मचारी से 2 किलो सोना लूट लिया गया है. ज्वैलर्स के मुताबिक उनका कर्मचारी अमन सोढ़ी चौक से 5 किलो सोना खरीदकर आ रहा था. इस दौरान रास्ते में उसके साथ मारपीट करके बदमाशों ने 2 किलो सोना लूट लिया था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की. जांच के दौरान नौकर के बयान और घटनास्थल पर मिले सबूत मेल नहीं खा रहे थे. गहन पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने पाया कि लूट की घटना पूरी तरह फर्जी थी.

डीसीपी ने बताया कि नौकर अमन सोढ़ी ने खुद ही सोना गायब किया और लूट का नाटक रचा. इसके बाद उसने सोने को अपनी नानी के घर में छिपा दिया था. पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया पूरा सोना बरामद कर लिया है. चौक निवासी नौकर आरोपी अमन सोढ़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डीसीपी के अनुसार अमन ने लालच में आकर साजिश रची थी. उसने सोचा था कि फर्जी लूट की कहानी से वह पकड़ा नहीं जाएगा, लेकिन पुलिस की सख्ती और तफ्तीश के चलते उसकी चालाकी बेनकाब हो गई.
Share This Article
Exit mobile version