माछरा: ओवरब्रिज सहित कई अन्य मांगो को लेकर धरने पर बैठे किसान

आँखों देखी
3 Min Read
मांगो को लेकर धरने पर बैठे किसान और ग्रामीण

Meerut।  जनपद के माछरा ब्लॉक ग्राम सिसौली में ओवरब्रिज बनाने एवं अपनी अन्य मांगो को लेकर किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने धरना दिया। इस दौरान इन लोगों ने चतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नही होती, धरना जारी रहेगा। नायब तहसीलदार वार्ता के लिए पहुंचे, परंतु कुछ नतीजा नहीं निकला। संगठन ने घोषणा की कि 12 जनवरी को सिसौली में महापंचायत होगी।

मांगो को लेकर धरने पर बैठे किसान और ग्रामीण

मेरठ-गढ़ मार्ग पर स्थित सिसौली गांव में पीआरडी स्कूल के पास लगी महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर की प्रतिमा के नीचे पने किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं और अन्य ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया।  किसानो ने बताया कि मेरठ-गढ़ मार्ग का निर्माण बस एनएचआई द्वारा किया जा रहा है।  सिसौली चौराहे पर जनता का काफी आवागमन रहता है। इसलिए सिसौली चौराहे पर ओवरब्रिज का निमार्ण किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- UP में फिर बढ़ी सर्दियों की छुट्टियां, जानिए अब कब तक बंद रहेंगे स्कूल

इसके अलावा किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाने जाने बात भी रखी गई। किसानो कहा कि नलकूपों पर मीटर नही लगाए जाने चाहिए। वहीं, सिसोली, मुरलीपुर के पास बन रहे चौराहे का नाम महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर के नाम पर रखा जाना चाहिए, उनकी प्रतिमा ल जाए। भगवानपुर, मऊखास, मुरलीपुर, हसनपुर कदीम में अंडरपास बनाया जाए। एडीएम प्रशासन अमित कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार सदर मेरठ विमल कुमार पहुंचे और धरना दे रहे लोगों से वार्ता की। 

यह भी पढ़ें- UP: कोर्ट में गवाही देने जा रहे पुलिस इंस्पेक्टर को ट्रक ने कुचला‚ दर्दनाक मौत

विमल कुमार ने बताया कि उनकी मांगों से डीएम और एनएचआई के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। अंशुल तोमर ने बताया कि संगठन ने घोषणा की है कि 12 जनवरी को होगी सिसौली में महापंचायत हो जिसमें आगे का निर्णय लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- 8वीं क्लास की छात्रा पर आया 47 वर्षीय शिक्षक का दिल‚ लिख दिया LOVE LETTER

धरना प्रदर्शन में अनिल तोमर, जयपाल सिंह, देवराज पुंडीर, दीपक सोम, प्रधान प्रवीण तोमर, सतपाल, बिजेंद्र, विजय राघव, ओम सिंह चौहान, चरण सिंह, सुभाष तोमर, वेदपाल गुर्जर, मनवीर सिंह चेयरमैन, मोहन सिंह, परमानंद फौजी, मनु त्यागी, रियाजुल हसन, सुनील तोमर, शेखर, तोमर, कुलदीप, आदि रहे।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply