Agra News: वीडियो कॉल पर न्यूड लड़की को दिखाकर ब्लैकमेल करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि आम आदमी के बाद अब खुद पुलिसकर्मी थी इसकी चपेट में आ रहे हैं। ताजा मामला आगरा पुलिस लाइन से सामने आया है जहां एक पुलिसकर्मी ने ठगों को 70‚000 दे दिए। इसके बाद भी डिमांड खत्म नहीं हुई तो मजबूरन पुलिसकर्मी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा‚ पुलिस पहुंची तो नग्न हालत में मिली लड़कियां
मंगलवार को महानगर के शाहगंज थाने पहुंचे इस पुलिसकर्मी ने तहरीर देते हुए बताया कि बीते महीने 20 दिसंबर की शाम को उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई। जैसे ही उसने कॉल रिसीव की दूसरी तरफ एक न्यूड लड़की स्क्रीन पर दिखाई दी। पुलिसकर्मी का दावा है कि उसने तत्काल मोबाइल को बंद कर दिया और कॉल डिस्कनेक्ट कर दी।
यह भी पढ़ें- नोएडा: 23 साल की ट्यूशन टीचर 16 साल के नाबालिग छात्र को लेकर फरार, परिजनों ने लगाई पुलिस से गुहार
पुलिसकर्मी के अनुसार कुछ देर बाद उसके नंबर पर दूसरे नंबर से कॉल आयी। सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि लड़की के साथ उसकी न्यूड वीडियो है जिसे अब यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जाएगा। पुलिसकर्मी ने बताया कि वीडियो हटाने के नाम पर उससे 25000 की डिमांड की गई। नौकरी जाने के डर से पुलिसकर्मी ने 21‚500 रूपए की ऑनलाइन पेमेंट कर दी। बताया जा रहा है कि अगले दिन किसी दूसरे नंबर से उसके पास कॉल आया।
यह भी पढ़ें- राजस्थान: बच्चों के सामने ही पिता ने पत्नी के साथ बनाए शारीरिक संबंध‚ फिर कर डाली हत्या
सामने वाले व्यक्ति ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताते हुए दिल्ली के द्वारिका थाने में एफआईआर दर्ज होने की बात कही। पुलिसकर्मी ने बताया कि खुद को आईपीएस बताने वाले शख्स ने उसे कहा कि तुम स्टाफ के आदमी हो मेरी सलाह मानो तो मामले को निपटा लो। उससे फिर दोबारा एक लाख रूपए की डिमांड की गई‚ लेकिन उसने खुद की हालत कमजोर बताते हुए 50‚000 रूपए की ऑनलाइन पेमेंट कर दी।
यह भी पढ़ें- सनसनीखेज: मां ने अपनी दो माह की बेटी को नाले में फेंककर मार डाला, हैरान करने वाली है वजह
पुलिसकर्मी का कहना है कि इसके बाद भी पैसों की डिमांड होती रही। अब मजबूरी में उसने मुकदमा दर्ज कराते हुए साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की साइबर सेल शाखा इस मामले की जांच कर रही है।