Connect with us

मेरठ

मेरठ: भटीपुरा में बन रहे कूड़ा निस्तारण केंद्र का ग्रामीणों ने किया विरोध, लौटाई जेसीबी

Published

on

मनोज कुमार

उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले में माछरा ब्लॉक के गांव भटीपुरा में खत्तों की भूमि पर सॉलिड वेस्ट निस्तारण केंद्र के निर्माण का विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को भी ग्रामीणों ने विरोध करते हुए निर्माण कार्य शुरु नहीं होने दिया। ग्रामीणों के विरोध के बीच सूचना पाकर किठौर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने एक ना सुनी। जिसके बाद जेसीबी को वापस भेजना पड़ा।

किठौर थाना क्षेत्र के भटीपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मोहल्ला निषादी में आम रास्ते पर खत्तों की भूमि है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त भूमि को समतल कराकर ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पास कराकर प्रधान यहां कूड़ा निस्तारण केंद्र बना रहा है जिससे आसपास के कई गांवों का कूड़ा एकत्र होने से दुर्गंध और घातक बीमारियों के संक्रमण का खतरा बना रहेगा। वही भूमि को समतल करने करने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा जेसीबी मशीन मंगाई गई। जेसीबी मशीन के आते ही ग्रामीणों ने विरोध कर दिया।

इस सम्बंध में ग्राम पंचायत सचिव विक्रांत त्यागी ने बताया कि ग्राम पंचयात में प्रस्ताव पास कर कूड़ा निस्तारण केंद्र बनने का प्रस्ताव पास हुआ था।जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे है।आज भी उक्त स्थान को समतल करने के लिए जेसीबी लेकर पहुंचे थे।लेकिन ग्रामीणों ने विरोध कर दिया।आपको बता दे कि इस समस्या को लेकर दर्जनों ग्रामीण कुछ दिन पूर्व कमिश्नर को शिकायती पत्र दे चुके है।

उत्तरप्रदेश

RLD Candidate List: जयंत चौधरी ने बागपत से राजकुमार सांगवान और बिजनौर से चंदन चौहान को बनाया प्रत्याशी

Published

on

India News: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा दांव खेला है. डॉ. राजकुमार सांगवान को बागपत लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया गया है, जबकि विधायक चंदन सिंह को बिजनौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है. योगेश नौहर को मथुरा से विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया गया है.

44 साल से पार्टी से जुड़े हैं राजकुमार सांगवान 

चौधरी चरण सिंह के आशीर्वाद से राजनीति शुरू करने वाले मेरठ के डॉ. राजकुमार सांगवान को रालोद मुखिया ने बागपत से रालोद-भाजपा प्रत्याशी घोषित किया है। 44 साल तक रालोद की राजनीति में रहने वाले डॉ. राजकुमार सांगवान जमीनी स्तर की राजनीति के लिए जाने जाते रहे हैं।

डॉ. राजकुमार सांगवान जैसे ईमानदार नेता को बागपत से टिकट देकर जयंत चौधरी ने बड़ा संदेश दिया है. राजकुमार सांगवान एक ऐसे नेता हैं जो हर समुदाय और हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते हैं। लंबे समय से छात्र और किसानों की राजनीति करने वाले डॉ. राजकुमार सांगवान को टिकट देने पर लोगों का कहना है कि ऐसे ईमानदार व्यक्ति को टिकट देकर जयंत चौधरी ने सभी का दिल जीत लिया है.

डॉ. राजकुमार सांगवान एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी को समर्पित कर दिया। उन्होंने शादी भी नहीं की. उन्हें कई बार अन्य दलों से टिकट के प्रस्ताव मिले लेकिन उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि चौधरी चरण सिंह से प्रेरित होकर राजनीति में आए हैं और जब तक जीवित हैं, यह पार्टी नहीं छोड़ेंगे।

1980 में गए थे जेल

डॉ. राजकुमार सांगवान (63) को पहली बार 1980 में आंदोलन के दौरान बागपत के माया त्यागी कांड में जेल हुई थी। इसके अलावा छात्र और किसान आंदोलनों में वह दर्जनों बार जेल गए। वर्ष 1982 में वह मेरठ में रालोद के जिला उपाध्यक्ष बने। इसके बाद वर्ष 1986 में वह छात्र रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने। 1990 में वह मेरठ के युवा रालोद के जिला अध्यक्ष रहे। इसके बाद वह युवा रालोद में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बने। साल 1995 में चौधरी अजित सिंह ने उन्हें झारखंड और बिहार चुनाव का प्रदेश प्रभारी बनाया. इसके बाद वह रालोद में प्रदेश महासचिव और प्रदेश महासचिव संगठन बने।

वर्तमान में हैं रालोद के राष्ट्रीय सचिव

वर्तमान में वह रालोद के राष्ट्रीय सचिव हैं। विधानसभा चुनाव में उन्हें सिवालखास विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया जाने वाला था, लेकिन ऐन वक्त पर सपा ने इस सीट पर रालोद से गुलाम मोहम्मद को प्रत्याशी घोषित कर दिया। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा इतनी थी कि टिकट कटने के बाद भी वह गुलाम मोहम्मद के घर चुनाव लड़ने पहुंच गये. डॉ. सांगवान एमए-पीएचडी हैं, मेरठ कॉलेज में प्रोफेसर हैं। डॉ. राजकुमार सांगवान ने मेरठ कॉलेज से एमए इतिहास किया। इसके बाद उन्होंने चौधरी चरण सिंह पर पीएचडी की. वह मेरठ कॉलेज में इतिहास के प्रोफेसर रहे हैं।

Continue Reading

उत्तरप्रदेश

डिप्टी सीएम केशव मौर्य मेरठ आकर भाजपा पश्चिमी क्षेत्र के व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Published

on

यूपी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज सोमवार को पेश होंगे. यहां वह सुभारती विश्वविद्यालय में भाजपा पश्चिम क्षेत्र के व्यापारी सम्मेलन का जिक्र करेंगे। समारोह में केंद्रीय परिवहन एवं नागरिक उड्डयन नेपोलियन वीके सिंह भी शामिल होंगे। बीजेपी बिजनेस पार्टनरशिप की ओर से एक बिजनेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. भाजपा व्यापार मंडल भंडार भंडार के प्रांतीय भंडारी ने बताया कि समारोह में डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे। समारोह में पश्चिमी क्षेत्र के व्यवसायी और पार्टी कार्यकर्ता रज़ामंदी भी शामिल हुए। सरकारी हवाई सेवा से परतापुर हवाई पट्टी तक का टिकट। सुभारती विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। फिर सर्किट हाउस में संभागीय बैठक में जाएंगे। वहां से हम सरस्वती लोक के जागेश्वरनाथ मंदिर आते हैं।

Continue Reading

उत्तरप्रदेश

समाज की उपेक्षा करने पर लोकसभा चुनाव में त्यागी भूमिहार समाज देगा मुंह तोड़ जवाब

Published

on

मेरठ: लोकसभा टिकट वितरण के दौरान त्यागी भूमिहार समाज को नजरअंदाज करना भाजपा और अन्य दलों को महंगा पड़ सकता है। अपनी उपेक्षा से आहत त्यागी भूमिहार समाज के लोगों ने शास्त्रीनगर में बैठक कर ऐसे दलों को करारा जवाब देने का निर्णय लिया है.

संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि त्यागी भूमिहार समाज की अनदेखी से पार्टी को नुकसान हो सकता है. संगठन के पदाधिकारियों ने बिना नाम लिए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

मेरठ के शास्त्री नगर में त्यागी भूमिहार संयुक्त महासभा का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कर्नल अमरदीप त्यागी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण में त्यागी भूमिहार समाज की घोर उपेक्षा की गयी है. उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्रीय पार्टियों ने त्यागी भूमिहार समाज को टिकट नहीं दिया है, जिससे त्यागी भूमिहार समाज में भारी आक्रोश है. अमरदीप त्यागी ने कहा कि पूर्वाचल में भी त्यागी भूमिहार समाज को टिकट वितरण से वंचित रखा गया है. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील त्यागी किसौला ने कहा कि अगर टिकट वितरण में त्यागी भूमिहार समाज की उपेक्षा की गयी तो त्यागी भूमिहार समाज नये विकल्पों पर विचार करने को बाध्य होगा.

त्यागी भूमिहार समाज को नजरअंदाज करना राजनीतिक दलों के लिए मुश्किल होगा.

संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश त्यागी खंद्रावली ने कहा कि राजनीतिक दलों को यह नहीं भूलना चाहिए कि खतौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे बदलने में त्यागी भूमिहार समाज ने अहम भूमिका निभाई है। इसलिए त्यागी भूमिहार समुदाय को नजरअंदाज करना राजनीतिक दलों के लिए महंगा साबित हो सकता है.

त्यागी भूमिहार समाज को इस संबंध में ठोस निर्णय लेना होगा

राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रदीप त्यागी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में त्यागी भूमिहार समाज उसी पार्टी का समर्थन करेगा जो राजनीतिक दल त्यागी भूमिहार समाज को टिकट देगा। संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार सुनील त्यागी पिलाना ने कहा कि त्यागी भूमिहार समाज को लगातार उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है, अब त्यागी भूमिहार समाज को इस संबंध में कोई ठोस निर्णय लेना होगा.

प्रांतीय संगठन मंत्री सुनील त्यागी राजपुर ने कहा कि अब त्यागी भूमिहार समाज की उपेक्षा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी और समाज की उपेक्षा करने वाले दलों को करारा जवाब दिया जायेगा.

बैठक में ये लोग मौजूद थे

बैठक की अध्यक्षता रतीश त्यागी और संचालन राजेश त्यागी खंद्रावली ने किया, बैठक में मुख्य रूप से मुकेश त्यागी, प्रदीप त्यागी, सुनील त्यागी पिलाना, राजेश त्यागी खंद्रावली, प्रवीण त्यागी, सुनील त्यागी राजपुर, कर्नल अमरदीप त्यागी, संजय त्यागी पाड़ा रहे। , देवेन्द्र त्यागी खन्द्रावली। , जिला अध्यक्ष विपिन त्यागी, महानगर अध्यक्ष मनोज त्यागी, दीपक त्यागी बिजौली, अशोक त्यागी धीरखेड़ा, राजकुमार त्यागी जनूपुरा आदि मौजूद रहे।

Continue Reading
Advertisement

Trending

Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.