मेरठ: भटीपुरा में बन रहे कूड़ा निस्तारण केंद्र का ग्रामीणों ने किया विरोध, लौटाई जेसीबी

2 Min Read

मनोज कुमार

उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले में माछरा ब्लॉक के गांव भटीपुरा में खत्तों की भूमि पर सॉलिड वेस्ट निस्तारण केंद्र के निर्माण का विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को भी ग्रामीणों ने विरोध करते हुए निर्माण कार्य शुरु नहीं होने दिया। ग्रामीणों के विरोध के बीच सूचना पाकर किठौर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने एक ना सुनी। जिसके बाद जेसीबी को वापस भेजना पड़ा।

किठौर थाना क्षेत्र के भटीपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मोहल्ला निषादी में आम रास्ते पर खत्तों की भूमि है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त भूमि को समतल कराकर ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पास कराकर प्रधान यहां कूड़ा निस्तारण केंद्र बना रहा है जिससे आसपास के कई गांवों का कूड़ा एकत्र होने से दुर्गंध और घातक बीमारियों के संक्रमण का खतरा बना रहेगा। वही भूमि को समतल करने करने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा जेसीबी मशीन मंगाई गई। जेसीबी मशीन के आते ही ग्रामीणों ने विरोध कर दिया।

इस सम्बंध में ग्राम पंचायत सचिव विक्रांत त्यागी ने बताया कि ग्राम पंचयात में प्रस्ताव पास कर कूड़ा निस्तारण केंद्र बनने का प्रस्ताव पास हुआ था।जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे है।आज भी उक्त स्थान को समतल करने के लिए जेसीबी लेकर पहुंचे थे।लेकिन ग्रामीणों ने विरोध कर दिया।आपको बता दे कि इस समस्या को लेकर दर्जनों ग्रामीण कुछ दिन पूर्व कमिश्नर को शिकायती पत्र दे चुके है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version