Meerut: कारोबारी को जबरन उठाकर ले जा रही थी पुलिस‚ गाड़ी का पीछा कर रहे पत्नी और भतीजे की सड़क हादसे में मौत

3 Min Read

मेरठ: सादी वर्दी में आयी हापुड़ पुलिस की टीम कारोबारी को हिरासत में लेकर निकली तो कारोबारी की पत्नी और भतीजे ने बदमाश समझते हुए अपनी स्कूटी से पुलिस का पीछा करना शुरू कर दिया। लेकिन इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।

दिल दहला देने वाली यह घटना यूपी के मेरठ में गुरूवार रात करीब 12 बजे हुई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस हादसे के बाद सवालों के घेरे में आयी हापुड़ ने भी कारोबारी को फिलहाल छोड़ दिया है। शुक्रवार सुबह हापुड़ पुलिस करोबारी को टीपीनगर थाने छोड़कर चली गई है। घर में मिलने वालों का तांता लगा हुआ है।

दरअसल  गुरुवार रात 11 बजे टीपीनगर की गुप्ता कॉलोनी में रहने वाले पब्लिशर चेतन प्रकाश गर्ग को हापुड़ पुलिस हिरासत में लेने आई थी। परिजनों का आरोप है पुलिसकर्मी शादी वर्दी में थे। पुलिस के पास नॉन बेलेबल वारंट नही था।  इस दौरान घरवालों ने हंगामा कर दिया। लेकिन हापुड़ पुलिस जबरन कारोबारी को हिरासत में लेकर रवाना हो गई।

पति के साथ अनहोनि की आशंका को देखते हुए कारोबारी की पत्नी चित्रा और भतीजा मोहित स्कूटी से पुलिस जीप का पीछा करने लगे। इस दौरान उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा लोहियानगर के नजदीक बुलंदशहर-मेरठ हाईवे पर हुआ।

चेतन पर यह था आरोप

कारोबारी चेतन

कारोबारी चेतन ने बताया कि,”बुलंदशहर के एक कारोबारी संजीव अग्रवाल हैं। जिनके साथ हमारा बिजनेस का लेनदेन चलता था। उस पर हमारे प्रकाशन से किताबें उधार जाती थी। वो हमारा पेमेंट नहीं देना चाहता। इसलिए उन्होंने एक चेक डिसप्यूट का सहारा लिया। संजीव पहले भी हमसे रंजिश रख रहा है।

संजीव के साथ गुरुवार को 5 पुलिसवाले और 10 सादे कपड़ों में लोग थे। उन लोगों ने हमें घर से उठाया। हमने अपने बचाव के लिए प्रयास किया। हमारी पत्नी और भतीजे ने रिक्ववेस्ट की। उन्होंने नहीं बताया कि वो कहां ले जा रहे हैं? बस कहा कि हापुड़ जाना है।

चेतन ने बताया कि मेरी पत्नी और भतीजे ने NBW वारंट दिखाने लगे। लेकिन, उस पर मेरा नाम नहीं था। फिर वो जबरन मुझे घसीटकर बाहर ले आए और एक प्राइवेट गाड़ी में बैठा दिया। मेरी पत्नी और भतीजा स्कूटी से गाड़ी के पीछे भागे।”

परिवारजन पर आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि पुलिस नियम के खिलाफ कार्रवाई करती क्यों है?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version