सावधानǃ 140 रूपए में बनाए जा रहे थे आयुष्मान योजना के फर्जी कार्ड‚ गिरोह सक्रिय

2 Min Read
मुख्य चिकित्सा अधिकारी- डॉ सुनील कुमार त्यागी
फर्जी आयुषमान कार्ड

Hapur: जनपद में फर्जी आयुष्मान फैमिली हेल्थ कार्ड बनाकर सीधे- साधे लोगों को ठगने वाला गिरोह सक्रीय है। जो लोगों अपने झांसे में लेकर कार्ड के माध्यम से उपचार में 25 से 50% छूट मिलने का झांसा देकर ठगी कर रहा है।
आयुष्मान फैमिली हेल्थ कार्ड जारी करने के नाम पर ठगी करने वाले लोग गली मोहल्लों में कैंप लगाकर₹40 रजिस्ट्रेशन फीस और ₹100 कार्ड के वसूल रहे हैं।

हैरानी की बात यह है फर्जी आयुषमान कार्ड पर शहर के जाने-माने बड़े-बड़े अस्पतालों के नाम भी लिखे हुए हैं‚ जिन्हें पढ़कर लोग इस गिरोह के झांसे में आ रहे हैं। आयुष्मान फैमिली हेल्थ कार्ड बनाने वाले गिरोह के लोग हापुड़ जनपद में अब तक सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुके हैं।

फर्जी आयुष्मान फैमिली हेल्थ कार्ड बनाने वाले इस कार्ड से बड़े-बड़े अस्पतालों में किसी भी प्रकार का ऑपरेशन एक्सीडेंट जैसे मामलों में उपचार कराने पर भारी छूट के साथ फैमिली इंश्योरेंस मिलने का भी दावा करते हुए अपनी ठगी को प्रवान चढ़ा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी- डॉ सुनील कुमार त्यागी

आयुष्मान फैमिली हेल्थ कार्ड को लेकर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी का कहना है कि उनके विभाग से ऐसा कोई भी कैंप लगाकर किसी भी प्रकार का आयुष्मान कार्ड जारी नहीं किया जा रहा है।  यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अब संज्ञान में आने पर फर्जी आयुष्मान फैमिली हेल्थ कार्ड बनाने वालों की धरपकड़ की जाएगी। यह कार्ड बनाने वाला गिरोह फर्जी कार्ड जारी कर रहा है। यह मामला पूर्ण रूप से ठगी करने का नया तरीका निकाला गया है।
रिपोर्ट- भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version