UP: औरैया में कच्चे मकान की दीवार गिरी, मलबे में दबकर पति-पत्नि और बेटे की मौत, 3 बच्चे घायल

2 Min Read
#image_title
दीवार गिरी

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना के कुदरकोट थाना इलाके के गोपियापुर गांव में शुक्रवार देर रात एक मकान की कच्ची दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। मलबे में छह लोग दब गए। आनन-फानन पड़ोसियों ने मलबा हटाया और लोगों को निकाला। तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार, गोपियापुर गांव  निवासी इंद्रवीर राठौर (45) पुत्र तुलसीराम का कच्चा मकान है। शुक्रवार की रात वह पत्नी शकुंतला (42), पुत्र विकास, (12), अनुराग(10), आकाश(15) और छोटे बेटे अंशू (6) के साथ छप्पर के नीचे सोया हुआ था।बताया गया कि शुक्रवार देर रात लगभग बारह बजे एक मकान की कच्ची दीवार ढहने से मलबे में परिवार के छह लोग दब गए।

चीख-पुकार सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाया, तब तक इंद्रवीर, शकुंतला और विकास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि तीन बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार जितेश वर्मा समेत थाना कुदरकोट की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहसीलदार ने बताया कि आकाश और अंशू को सैफई रेफर किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version