हापुड़/धौलाना तहसील क्षेत्रांतर्गत थाना कपूर क्षेत्र में अर्धनग्न संदिग्ध अवस्था में 27 वर्षीय युवक का शव खेत में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अवनीश शर्मा ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सभी पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दे कि कपूरपुर थाना क्षेत्र के डहाना के जंगल में एक खेत में पड़े मिले 27 वर्षीय युवक केशव की शिनाख्त सपनावत निवासी 27 वर्षीय मजदूर मुनेंद्र के रूप में हुई है। जोकि मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मामले को लेकर थाना प्रभारी अवनीश शर्मा का कहना है कि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पीड़ित परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। साथ ही थाना प्रभारी अवनीश शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।
(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)