UP: अदालत में पेशी के दौरान प्रेमिका से सगाई करने वाला कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना मुठभेड़ में ढ़ेर

आँखों देखी
3 Min Read
अनिल दुजाना ढेर
अनिल दुजाना ढेर

Anil dujana encounter: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को आज यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है।  अनिल दुजाना को आज दोपहर मेरठ में जानी थाना क्षेत्र की भोला झाल पर एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने ढेर कर दिया।  अनिल दुजाना पर लूट‚ हत्या और रंगदारी जैसे संगीन मुकदमों की संख्या 60 से ज्यादा थी।  उस पर रासुका और गैंगस्टर भी लगा हुआ था।

पुलिस ने किया दुजाना को ढ़ेर

अनिल दुजाना की मौत के बाद यूपी में एक और बड़े अपराधी का सफाया होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।  अनिल दुजाना एक कुख्यात अपराधी था। वह गैंगस्टर सुंदर भाटी पर एके-47 से का आरोपी भी था।  2012 से वह जेल में बंद था और जनवरी 2021 को जमानत पर बाहर आया था।  उस पर बुलंदशहर पुलिस ने 25000 और नोएडा पुलिस ने 50000 हजार रूपए का इनाम घोषित कर रखा था। मुकदमों की सुनवाई पर समय से पेश नहीं होने पर अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ था। 

उसके अपराधिक इतिहास की बात करें तो साल 2002 में गाजियाबाद के कविनगर थाने में अनिल दुजाना के खिलाफ पहला मामला दर्ज हुआ था।  हरवीर पहलवान नाम के एक व्यक्ति की हत्या का आरोप अनिल दुजाना पर लगा था।  उसके बाद से लगातार अनिल दुजाना अपराध करता रहा और मौजूदा समय में उसके ऊपर 62 केस दर्ज थे। 

दुजाना और उसकी प्रेमिका

इनमें 18 मामले हत्या के और बाकी लूटपाट‚ रंगदारी‚ जमीन कबजाना और आर्म्स एक्ट से जुड़े हुए थे। अनिल दुजाना के चर्चे 2021 में उस समय सबसे ज्यादा हुए जब अदालत परिसर में ही उसने पूजा नाम की लड़की से सगाई कर ली थी। दरअसल अनिल दुजाना को केस के सिलसिले में जिला अदालत में पेशी पर लाया गया था।  पेशी खत्म होने के बाद ही उसने अपनी सगाई के लिए शपथ पत्र दिया। इसके बाद अदालत परिसर में ही उसने मंगेतर को अंगूठी पहनाई थी।  

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply