UP: इटावा में घर लीपने के लिए मिट्टी लेने गए 4 बच्चे टीला धंसने से दबे, 3 बच्चो की मौत

Manoj Kumar
2 Min Read

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बढ़पुरा क्षेत्र में सोमवार को घर लीपने के लिए मिट्टी लेने गए चार बच्चे टीला धंसने से उसके नीचे दब गए। आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पर दौड़े और किसी तरह से बच्चों को बाहर निकाला गया। जिनमें से तीन की मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इटावा जिले के बढ़पुरा क्षेत्र के गढ़िया गुलाब गांव के रहने वाले बबलू की पुत्री जान्हवी (9) पुत्री बबलू, करन सिंह का बेटा प्रशांत (8) पुत्र करनसिंह, अनुष्का (10) व दीक्षा (7) पुत्री दीपचंद सोमवार की शाम 5 बजे अपने घरों की लिपाई के लिये मिट्टी खोदने के लिये गये थे। गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित टीले से चारों बच्चे मिट्टी खोद रहे थे तभी अचानक से टीला धंसने से भारी मात्रा में मिट्टी भरभराकर उनके ऊपर गिर गयी और चारों बच्चे उसके नीचे दब गये।

लोगों ने घटना देखी तो चीख पुकार करते हुये घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। खबर मिलते ही बड़ी संख्या में गांव वाले मौके पर पहुंचे और मिट्टी हटाकर चारो बच्चों को  बाहर निकाला। लेकिन तब तक जान्हवी, प्रशांत व दीक्षा की मौत हो चुकी थी। वहीं  अनुष्का को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी पर प्रशासनिक अधिकारी व सदर विधायक सरिता भदौरिया गांव पहुंचीं। हादसे से गांव में कोहराम मचा हुआ है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply