UP: तेल के खेल पर एसटीएफ का खुलासा:- नयारा/एस्सार कंपनी के पेट्रोल पंपों पर बिक रहा मिलावटी तेल

Manoj Kumar
2 Min Read

मनोज कुमार

उत्तर प्रदेश: एसटीएफ द्वारा वेस्ट यूपी के पेट्रोल पंपों पर लगातार हुई छापेमारी के बाद रिपोर्ट तैयार कर शासन और एसटीएफ हेड ऑफिस भेज दी है। एसटीएफ को मिले तमाम इनपुट के आधार पर रिपोर्ट में कहा गया है की मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में मदर बोर्ड बदलकर और चिप लगाकर तेल का खेल किया जा रहा है। इसी की मदद से इन पेट्रोल पंप पर मिलावटी तेल बेचा जाता है। इस खेल में साल्वेंट बनाने वाले गिरोह की भूमिका भी संलिप्तता बताई जा रही है।

पेट्रोल पंप पर जांच करती टीम

आपको बता दें कि मेरठ जिले सहित वेस्ट यूपी के दर्जनों जिलों में एसटीएफ ने पेट्रोल पंपों पर छापामारी करके छानबीन की है। जिसके बाद तैयार एसटीएफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि तेल कंपनियों और पेट्रोल पंप कर्मचारियों की मिलीभगत से कई जिलों में तेल डालने वाली मशीन में खुद का मदर बोर्ड लगाकर बाईपास तैयार करते थे। इसी की मदद से मिलावटी तेल बेचा जाता है। अतिरिक्त तेल को छिपाने के लिएअलग से ऑटोमेशन सिस्टम लगाया गया ताकि रिकार्ड में हेराफेरी न दिखे।

एसटीएफ रिपोर्ट में तमाम तकनीकी खामियों और घालमेल का जिक्र किया है। बताया है कि ज्यादातर छेड़छाड़ नयारा/एस्सार कंपनी के पेट्रोल पंप पर हुई हैं।ज्यादातर जगहों पर सीसीटीवी बंद मिले हैं। यहां अभी तक की छापेमारी में चिप और मदर बोर्ड समेत ऑटोमेशन मशीनें मिली हैं। और जो तेल बरामद हुआ वह मिलावटी है। रिपोर्ट में यह भी बताया कि कंपनी के सेल्स मैनेजर की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply