UP: परीक्षा देने जा रहे छात्रों की बाइक को 10 km घसीटकर ले गई डीसीएम, छात्रों की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

डीसीएम के नीचे फंसी बाइक

उत्तर प्रदेश: उन्नाव में दिल्ली के कंझावला जैसा मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को लगभग 10 किलोमीटर तक घसीटकर ले गई। हादसे में परीक्षा देने जा रहे दोनो छात्रों को मौत हो गई। मौरावां पुलिस ने चालक को 10 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा। जानकारी पाकर पहुंचे परिजनों ने डीसीएम मालिक और ड्राइवर को बुलाने के लिए जाम लगा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मौरावां कस्बे के चौधरी टोला निवासी दो छात्र करण चौधरी (15) और अमित कटियार (17) शुक्रवार सुबह हाईस्कूल की परीक्षा देने नव चेतना इंटर कॉलेज हिलौली जा रहे थे। दोनों रामादेवी चौरसिया विद्यालय के छात्र थे। बताया गया कि मौरावां-मोहनलालगंज मार्ग पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को रौंद दिया। मौके पर ही दोनों छात्रों की मौत हो गई। डीसीएम की टक्कर के बाद बाइक कार के नीचे फंस गई जिसे डीसीएम 10 किलोमीटर तक घसीटकर ले गया।

मौरावां पुलिस ने चालक को 10 KM पीछा कर पकड़ा। मृतक छात्रों के परिजन  ट्रक ड्राइवर और ट्रक मालिक को बुलाने की मांग को लेकर मुख्य मार्ग मौरावां मोहनलालगंज को जाम कर दिया गया।  वहीं, हादसे की सूचना पर पहुंचे एसडीएम अजीत जयसवाल और सीओ पुरवा संतोष सिंह ने जाम खुलवाने का प्रयास किया।

Leave a Reply