UP: परीक्षा देने के बाद कॉलेज की तीसरी मंजिल से 11वीं की छात्रा ने लगाई छलांग‚ हालत गंभीर

2 Min Read
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

कुशीनगर:  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में 11वीं की छात्रा ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की।  गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।  हालांकि छात्रों ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के रामधाम विशुनपुरा स्थित सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में यह घटना घटी।  बताया जा रहा है कि स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही हैं‚  इसी स्कूल में ग्यारहवीं की छात्रा गरिमा चतुर्वेदी भी परीक्षा दे रही थी।

गुरुवार को परीक्षा खत्म होने के बाद शिक्षक बच्चों से कॉपियां ले रहे थे।  बताया जा रहा है कि कॉपी देने के तुरंत बाद गरिमा अपने क्लास रूम से निकलकर स्कूल की सबसे ऊपरी मंजिल पर पहुंच गई और अचानक उसने नीचे छलांग लगा दी।  छात्रा के छत से कूदने के बाद पूरे स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।  आनन-फानन में कुछ शिक्षक छात्रा को पडरौना के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की।  पुलिस ने छात्रा के बैग और उत्तर पुस्तिका को कब्जे में ले लिया है।  पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आ रही है‚ क्योंकि स्कूल प्रशासन ने छत पर जाने वाले सीडी पर लगे दरवाजे को भी बंद नहीं किया हुआ था।  पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version