
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भाभी के साथ अपना फोटो लगाकर आई मिस यू जान लिखकर वायरल करना युवक को भारी पड़ गया। पीड़ित महिला अपने पति के साथ थाने पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला थाना बिलसंडा क्षेत्र में रहने वाले हनुमान दल के जिला मीडिया प्रभारी की पत्नी है। बताया जाता है कि आरोपी महिला के पति का दूर का भाई लगता है। शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी ने फेसबुक से उसकी फोटो निकालकर अपने साथ लगाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि फोटो में आरोपी ने उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। उसे इस बारे में रिश्तेदारों द्वारा सूचना मिली।
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है।