UP: टक्कर के बाद सड़क पर गिरे 6 बाइक सवार, तीन के ऊपर से गुजर गया ट्रक, तीनों की मौत

578
saugdhaka para paugdha tana ghayal ka taraka na kacal 1679919274jpeg

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला स्थित राम जानकी मार्ग पर कलवारी थानाक्षेत्र के अंतर्गत बनहरा (कुदरहा) सीएचसी के पास सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक दर्दनाक हादसे में पूरे इलाके में हड़कंप मच गया यहां दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों बाइक पर सवार छह लोग घायल अवस्था में सड़क पर गिर गए। इस बीच घटना के वक्त सामने से आ रहा एक सीमेंट लदा ट्रक तीन लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गया। जिससे तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराते हुए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर करवाई में जुट गई है।

एसओ आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के संबंध में शेष जानकारी जुटाई जा रही है। दुर्घटना कारित करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मृतकों में सुरेंद्र और झिन्नू निवासी समोदा थाना हरपुर जनपद गोरखपुर और राजेश पता अज्ञात शामिल हैं। जबकि मृतक झिन्नू की पुत्री खुशबू, बजरंगी निवासी जिला संतकबीरनगर व एक अन्य घायल हो गए।