उत्तर प्रदेश: बहराइच जिले के नानपारा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 4:00 बजे बारावफात के जलूस में बिजली की लाइन की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग झुलस गए हैं। जिनको इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिनमे से तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।
पुलिस के अनुसार, नानपारा थाना क्षेत्र के भगड़वा मासूपुर गांव में रविवार सुबह 4:00 बजे बारावफात का जुलूस आ रहा था। जुलूस में शामिल ठेले पर लगी लोहे का रॉड 11,000 की बिजली लाइन से टच हो गई। इसको लेकर चल रहे लोग करंट की चपेट में आने से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में 4 गंभीर रूप से झुलस गए। जिनमे से 3 लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। जिले के डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी केशव चौधरी ने पीड़ितों का हाल जाना है। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।