UP: हरदोई में कार और टेंपो की भिडंत में मां-बेटी सहित 5 की मौत, सहारनपुर में मासूम सहित 3 की मौत

3 Min Read
#image_title

उत्तर प्रदेश: में मंगलवार को हरदोई और सहारनपुर जिले में सड़क हादसे में 8 लोगो की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं जिनमे तीन घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। हरदोई में लखनऊ रोड पर जयपुरिया स्कूल के सामने ऑटो और कार की आमने-सामने भिड़ंत में मां-बेटी समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर कार और बाइक की टक्कर में तीन साल की मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, बघौली थाना के सारीपुर निवासी हरिशंकर की पत्नी राम दुलारी (38) तीन वर्षीय पुत्री हर्षिता व सात वर्षीय पुत्र अनुराग के साथ ऑटो पर सवार होकर दवा लेने के लिए हरदोई आ रही थी।इसी बीच रास्ते में कोतवाली देहात क्षेत्र में सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार की ऑटो से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने से मां रामदुलारी व तीन वर्षीय पुत्री हर्षिता, सुरसा निवासी श्याम सिंह (40) सांड़ी चुंगी निवासी 17 वर्षीय अंकुर सिंह एवं एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं घायलों में 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली।




सहारनपुर में बेहट थानाक्षेत्र में दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर गांव जाटोवाला में मंगलवार की अपराह्न तीन बजे थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव खुशहालपुर निवासी नसीम (26) अपनी मां नसीरा भाभी तरन्नुम, पत्नी तासीन, भतीजी रिजा (3) व चार महीने का भतीजा असलान के साथ बाइक पर अपने गांव वापस लौट रहे थे। तभी जाटोवाला गांव में सामने से तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे के बाद नसीम और रिजा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तरन्नुम ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया। घायल नसीरा और असलान को गंभीर हालत में बेहट सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़ ने कार सवार दो लोगों को पकड़कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। भीड़ ने कुछ देर हाईवे पर हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस भीड़ को समझाकर शवों को उठाकर ले गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version