सीतापुर: कमरे में पैट्रोमेक्स जलकर सो रहा था परिवार, दम घुटने से दो बच्चों सहित चार की मौत

2 Min Read
#image_title
फोटो साभार जागरण

उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के बिसवां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के झज्जर मोहल्ले में शनिवार रात दो बच्चों समेत दंपती की मौत हो गई। चारो मृतक सर्दी से बचने के लिए पेट्रोमैक्स जला कर एक ही कमरे में सोए थे। माना जा रहा है कि गैस रिसाव और दम घुटने से चारों की मौत हुई है। घटना की जानकारी पर घर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची। एसडीएम पीएल मौर्य और सीओ अजय प्रताप सिंह घटना की जांच कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, सीतापुर के झज्जर निवासी आसिफ (40) एक मदरसे में पढ़ाते थे। शनिवार रात वह पत्नी शगुफ्ता ( 36) और दो बेटियों मायरा (3) और जायरा (2) के साथ मकान के अंदर बने कमरे में सोए थे। रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक परिचित उन्हें बुलाने पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। काफी कोशिश करने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, जहां देखा कि कमरे में चारों के शव पड़े थे और एलपीजी की तेज गंध आ रही थी। पास ही पेट्रोमैक्स रखा हुआ था। पेट्रोमैक्स में गैस खत्म हो चुकी थी। घटना का पता चलते ही अफरातफरी मच गई। एसडीएम पीएल मौर्य और सीओ अजय प्रताप सिंह घटना की जांच कर रहे हैं। एक ही परिवार के चार लोगो को मौत से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version