शामली। धरना स्थल पर किसान का निधन‚ शव रखकर दी श्रद्धांजलि

4 Min Read

बाबरी/शामली। दिल्ली देहरादून इकोनॉमिक कोरिडोर नेशनल हाई वें पर कट की मांग को लेकर भाकियू व किसनो द्वारा बाबरी क्षेत्र के गांव भाजु मे अनिश्चितकालीन धरने के 95 वें दिन मंगलवार की रात्रि मे धरना स्थल पर ही एक किसान का निधन हों गया हैं।मृतक किसान के भाई द्वारा द्वारा थाना बाबरी पर तहरीर देकर भाई के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई हैं।पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया हैं।
भाकियू व क्षेत्र के किसानो द्वारा लम्बे समय से भाजु से गुजरने वाले दिल्ली देहरादून इकोनॉमिक कोरिडोर मार्ग से गांव भाजु मे कट की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना चल रहा हैं।मंगलवार की रात्रि मे करीब साढ़े दस बजे भाजु निवासी किसान धीरेन्द्र 44वर्ष पुत्र महाबीर का आकस्मिक निधन हों गया हैं। सवेरा होते ही यह समाचार गांव व क्षेत्र मे आग की तरह फ़ैल गया तथा भाजु कट पर किसानो का ताँता लग गया। किसान की मौत की सुचना पर बाबरी पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर मृतक के भाई जितेंद्र कुमार की तहरीर के आधार पर शव का पंचनामा भर कर शव को कब्जे मे लेते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया था।
मृतक किसान के शव के पोस्टमार्टम के उपरांत किसानो द्वारा शव को धरना स्थल पर ले जाया गया, जहाँ पर अनेक किसानो द्वारा मृतक किसान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

धरना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी शामली।
अनिश्चितकालीन धरने के दौरान भाजु कट कट पर रात्रि मे किसान धीरेन्द्र का आकस्मिक निधन के पश्चात् शामली उपजिलाधिकारी अरविन्द चौहान द्वारा किसानो के बीच धरना स्थल पर पहुंचकर किसानो के बीच वार्ता की गई, वार्ता के दौरान धरना स्थल पर मौजूद किसानो द्वारा प्रशासन से मांग की गई। उपजिलाधिकारी अरविन्द चौहान द्वारा किसानो की मांग मानते हुए बताया की सरकार की समस्त योजनाओं द्वारा कवर करते हुए आर्थिक सहायता दी जाएगी तथा किसान दुर्घटना बीमा के तहत पांच लाँख रुपये व पुत्री की शादी मे भी आर्थिक मदद का आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात किसानो द्वारा किसान धीरेन्द्र को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात् किसान के शव को उसके आवास पर ले जाया गया, शव के घर पहुँचते ही किसान की पत्नी व पुत्री का रो रो कर बुरा हाल हों रहा था। रोते हुए मृतक की पुत्री कह रही थी पहले भाई अब पिता कौन करेगा हम माँ बेटी की परवरिश इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह मलिक व देशराज भनेड़ा के आलावा भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के छोटे भाई नरेन्द्र टिकैत व सैंकड़ो ग्र बड़ी संख्या मे ग्रामीण पहुंचे थे। तत्पश्चात किसान का गमगीन माहौल मे अंतिम संस्कार किया गया।
किसान धीरेन्द्र अपने पीछे पत्नी व एक पुत्री छोड़ गया हैं। ग्रामीणों के अनुसार मृतक किसान को एक पुत्र व एक पुत्री थे। किसान के पुत्र द्वारा कई वर्ष पूर्व आत्महत्या कर जीवनलीला समाप्त कर लीं गई थी। फिलहाल उनके पीछे पत्नी व एक पुत्री की उम्र करीब उन्नीस वर्ष जो फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं। किसान की चिता को बड़े भाई योगेंद्र द्वारा मुख़ाअग्नि दी गई।

संवादाता-सलीम फारूकी

Share This Article
Exit mobile version