संभल: बंद कमरे में गैस हिटर जलाकर सो रहे पति पत्नी की मौत, बच्चे की हालत नाजुक

2 Min Read
परिजन में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश: संभल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र के अकरौली गांव में बंद कमरे को गर्म करने के लिए जलाकर रखा हुआ पैट्रोमेक्स गैस सिलिंडर से आक्सीजन का स्तर कम होने पर दम घुटने से मेडिकल संचालक व उसकी पत्नी की मौत हो गई तथा दूधमुंहे बच्चे की हालत गंभीर हैं। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव अकरौली निवासी मैडिकल स्टोर संचालक सलमान (28) शुक्रवार की रात उनकी पत्नी महराज जहां (24) और चार माह के बेटे के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर कमरे में सोए हुए थे। कमरे के बाहर शीशे का सीलबंद केबिन है। रात के समय केबिन और कमरा दोनों बंद थे। कमरे को गर्म रखने के लिए उन्होंने उसके अंदर पैट्रोमेक्स गैस सिलिंडर जला रखा था।

मृतक दंपति

शनिवार की सुबह दस बजे तक भी जब सलमान व उनकी पत्नी कमरे के बाहर नहीं आए तो उन्होंने ऊपर जाकर केबिन का दरवाजा खटखटाया, पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई। आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। केबिन के एक शीशे को हटाकर अंदर प्रवेश किया और कमरे की कुंड़ी खोली। बेड पर सलमान, उनकी पत्नी व बच्चा अचेत पड़े थे। आनन फानन में परिजन उन्हें चंदौसी के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने सलमान व उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। बच्चे को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

दंपती के शव गांव पहुंचने पर परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। चिकित्सकों के मुताबिक शरीर में आक्सीजन का स्तर कम होने के कारण दम घुटने से दोनों की मौत हुई है। सूचना पर पुलिस भी घर पहुंच गई। परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version