पीलीभीत: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, छह की मौत 4 घायल, वलीमे की दावत से लौट रहे थे सभी

2 Min Read

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दावत ए वलीमा के बाद दुल्हन को विदा कर ल जा रहे वधु पक्ष के लोगों की एक कार टनकपुर हाईवे पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दुल्हन के पिता समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि चार गंभीर घायल हुए। मृतकों में पांच उत्तराखंड के खटीमा और एक अमरिया क्षेत्र का शामिल है।सूचना पर पहुंचे एसपी अविनाश पांडेय समेत अफसर देर रात तक अस्पताल में मौजूद रहे। हादसे के बाद परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के खटीमा के गांव जमोर निवासी मंजूर अहमद (65) पुत्र नूर अहमद की पुत्री की हुसना भी का निकाह बुधवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई निवासी अनवर के साथ हुआ था। बृहस्पतिवार को वलीमा था। इसपर दुल्हन के परिजन और रिश्तेदार दावत ए वलीमा में शामिल होने के लिए आए थे। देर रात दावत के बाद दुल्हन को विदा कराकर मायके पक्ष के लोग तीन कारों में सवार होकर घर के लिए लौट रहे थे।

टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया क्षेत्र में एक कार ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी और कटर की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दुल्हन के पिता मंजूर अहमद के अलावा खटीमा के शरीफ अहमद (50) मुन्नी (65), राकिब (10) चालक अकरम (35) अमरिया निवासी बहाबुद्दीन (60) को मृतक घोषित कर दिया। हादसे में चार अनु घायल हुए है। जिनमे से दो की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Share This Article
Exit mobile version