Noida: दो महीने पहले खरीदे गए कपड़े वापस नही करने पर ग्राहक ने किया दुकान मालिक पर हमला‚ हालत गंभीर

आँखों देखी
2 Min Read
मारपीट में घायल दुकानदार
मारपीट में घायल दुकानदार

Noda Crime: दो महीने पहले खरीदे गए कपड़े वापस करने दुकान पर पहुंचे ग्राहक ने दुकान मालिक पर अपने साथी के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमले में दुकान मालिक गंभीर रूपए से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हैरान करने वाला यह मामला नोएडा की अट्टा मार्किट का है। यह घटना मौके पर लगें CCTV कैमरे में कैद हो गई।

यह भी पढ़ें-  UP: मारपीट में मामले में धारा हटाने के नाम पर 5 हजार की रिश्वत लेता हुआ दरोगा गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि दुकानदार ने दो महीने पहले ख़रीदे गए कपडे वापस लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद दुकानदार और ग्राहक में बहस होने लगी। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी।  मारपीट के दौरान दुकानदार बुरी तरह से घायल हो गया‚ जिसे इलाज के लिए अस्पाल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- MEERUT: 15 दिन बाद भी “तेंदुआ” नही पकड़ पाया प्रशासन‚ लोगों को सता रहा है अनहोनी का डर

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 20 में दो आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। इद दोनों युवकों पर मारपीट का आरोप है। मारपीट मे घायल दुकानदार को निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जाहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पीड़ित परिवार वरिष्ठ अधिकारियों से मिला है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply