मुजफ्फरनगर। 4 साल के पोते के साथ तालाब में गिरा दादा‚ दोनो की मौत

घटना शुक्रवार को अपराह्न लगभग चार बजे भोपा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर में हुई। यहां रहने वाले 55 वर्षीय मांगा कश्यप अपने चार वर्षीय पोते अरनव को गोद में लेकर घुमाने निकले थे। घूमते हुए वह गांव के बाहर तालाब के पास पहुंचे। यहां पैर फिसलने की वजह से मांगा और अरनव तालाब में गिर गए।

2 Min Read

मुजफ्फरनगर में चार साल के पोते को गोद में लेकर घुमाने जा रहे दादा पैर फिसलने के कारण तालाब में गिर गए। तालाब में डूबने से दादा और पोते की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। घटना से स्वजन में कोहराम मचा है।

यह घटना शुक्रवार को अपराह्न लगभग चार बजे भोपा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर में हुई। यहां रहने वाले 55 वर्षीय मांगा कश्यप अपने चार वर्षीय पोते अरनव को गोद में लेकर घुमाने निकले थे। घूमते हुए वह गांव के बाहर तालाब के पास पहुंचे। यहां पैर फिसलने की वजह से मांगा और अरनव तालाब में गिर गए।

आसपास में कोई नहीं था, जिस कारण उन्हें कोई देख नहीं सका। काफी देर बाद जब कुछ बच्चे तालाब के पास से गुजर रहे थे, तो उन्होंने तालाब में एक व्यक्ति के पैर देखकर शोर मचा दिया। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मांगा के स्वजन भी यहां पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला गया। इसके बाद उनको सीएचसी ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया
भोपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मांगा के पुत्र प्रदीप कश्यप ने हादसे के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। उसमें यही बताया कि पैर फिसलने पर तालाब में गिरकर डूबने की वजह उसके पिता मांगा और भतीजे अरनव की मौत हो गई है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। बच्चे की मां सीता व पिता संदीप का रो-रोकर बुरा हाल है। संदीप की दो संतान में चार वर्षीय अरनव बड़ा था। पीड़ित परिवार के यहां सांत्वना देने को लोगों का जमावड़ा लगा है।

Share This Article
Exit mobile version