मोदीनगर। आप भी अगर पिज्जा बर्गर खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपको हैरान कर सकती है। क्योंकि मोदीनगर में बिगिज की दुकान में बर्गर से कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है। बर्गर खाने गए युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, महिला कर्मचारी ने युवकों पर अभद्रता करने का आरोप लगाकर थाने में शिकायत की है। मामला दिल्ली-मेरठ मार्ग पर महेन्द्रपुरी गेट के पास का है।
बेगमबाद निवासी कार्तिक दो दिन पहले अपने दो दोस्तों के साथ दिल्ली-मेरठ मार्ग पर महेन्द्रपुरी गेट के पास स्थित बिगिज दुकान पर गए थे। वहां पर उन्होंने बर्गर आर्डर किया। कार्तिक ने बताया कि जब उन्होंने अपना बर्गर चेक किया तो उसमें एक कीड़ा था। इसके बाद युवकों ने जब इसकी शिकायत पिज्जा हट के कर्मचारियों से की तो वह उल्टे उन्हें ही डांटने लगे और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगे। एक महिला कर्मचारी ने अपने साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए मोदीनगर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची तीनों युवकों को पकड़कर मोदीनगर थाने ले आई। युवक कार्तिक ने भी इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। युवक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
अभद्रता व छेड़छाड़ का आरोप गलत
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि जांच में अभद्रता व छेड़छाड़ का आरोप गलत निकला है। दोनों पक्षों ने इस संबंध में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगी। खाद्य सुरक्षा विभाग का कहना है कि बर्गर में कीड़ा तो दिखाई नहीं दिया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
होटल के प्रबंधक संजय चौधरी ने बताया कि युवकों द्वारा प्रसारित किया गया वीडियो सही नहीं है। युवक 175 रुपए के सामान पर 75 रुपए डिस्काउंट मांग रहे थे। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने षडयंत्र रचा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मीरा सिंह ने बताया कि युवकों की शिकायत पर होटल में जांच की गई है। खाद्य सामग्री के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।