मेरठ। आम के ठेले पर पेसाब कर बेचने का VIDEO वायरल‚ वकीलो ने की आरोपी की पिटाई

2 Min Read

मेरठ में आम पर पेशाब करके बेचने का मामला सामने आया है। मेरठ के कचहरी परिसर में पेशाब करके आम बेच रहे एक फल विक्रेता को वकीलों ने जमकर पीटा। इतना ही नहीं आक्रोशित वकीलों ने फल का पूरा ठेला ही पलट दिया। जिसके बाद वकीलों ने खुद ही वीडियो बनाया। जिसमें लोगों से ऐसे फल विक्रेता उसे फल ना खरीदने की अपील भी करते दिख रहे हैं। हालांकि वीडियो मेरठ का है या नहीं अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसे मेरठ कचहरी के पास का वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा है। लेकिन मेरठ के वकीलों, पुलिस ने इससे अभी इंकार किया है।
वीडियो में क्या है ये पढ़िए

आमों पर यूरिन कर बेच रहा था
आमों पर यूरिन कर बेच रहा था

मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है। जहां कचहरी परिसर में इस्लाम नाम का यह शख्स पिछले लंबे समय से फल बेचता आ रहा है। अचानक वकीलों ने इस्लाम को फलों पर पेशाब करते हुए देख लिया। फल विक्रेता की इस घिनौनी करतूत पर आक्रोश उमड़ पड़ा। इसके बाद वकील इकट्ठा हुए और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उसका फल से लदा हुआ ठेला भी पलट दिया। जिसके बाद उसकी पिटाई की गई और छोड़ दिया गया। मेरठ कचहरी के वकील भी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे कि जो वकील वीडियो मे ंदिख रहे हैं वो मेरठ के ही हैं।

पुलिस ने किया इंकार

उक्त दुकानदार को वकीलो ंने पीटा भी है

इस पूरे वायरल वीडियो को लेकर पुलिस अफसर अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, उनके अनुसार ऐसी कोई घटना अभी तक संज्ञान में नहीं है।

Share This Article
Exit mobile version