Meerut: रणजी खिलाड़ियों के साथ मारपीट करने वाले दोनों दरोगा निलंबित

आँखों देखी
2 Min Read
दोनाें दरोगा निलंबित
दोनाें दरोगा निलंबित

Meerut Khabar: सोमवार देर रात रणजी खिलाड़ियों के साथ मारपीट करने वाले दोनों दरोगाओ को एसएसपी मेरठ ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।  साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है।

आपको बता दें कि सोमवार देर रात भामाशाह पार्क के पास यूपी पुलिस के दो दरोगाओं ने रणजी क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ मारपीट की थी।  इस पूरे मामले को एसएसपी मेरठ रोहित सिंह संजवाण ने गंभीरता से लेते हुए दोनों दरोगाओं को निलंबित कर दिया गया है।

बता दे कि मेरठ में इन दिनों डूंगरपुर ट्रॉफी मैच का आयोजन किया जा रहा है।  जनपद के भामाशाह पार्क गेट के सामने बीती देर रात रणजी क्रिकेट खिलाड़ी प्रशांत चौधरी और विनीत पवार एक होटल से खाना लेकर कमरे पर वापस लौट रहे थे।

आरोप है कि जैसे ही वह कमरे पर पहुंचे तो आरोपी दरोगाओं ने उनके कमरे के बाहर अपनी गाड़ी को लगाया हुआ था। खिलाड़ियों ने जब गाड़ी हटाने के लिए कहा तो आरोपियों ने दोनों खिलाड़ियों के साथ मारपीट की।  खिलाड़ियों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी‚  इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि मामले में सीओ कोतवाली ने जांच की तो दोनों दरोगा नशे में पाए गए।  आरोपी दरोगाओं की पहचान वरुण शर्मा और जितेंद्र के रूप में हुई है।  एसएसपी मेरठ रोहित सिंह ने बताया है कि खिलाड़ियों और दो पुलिसकर्मियों के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था।  अनुशासनहीनता के आरोप में दोनों ही दरोगाओं को निलंबित कर दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply