Meerut: मुंडाली के अजराड़ा में निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टावर गिरने से दो मजदूरों की मौत, कई घायल

Manoj Kumar
2 Min Read

संवाददाता: अजय पाल सिंह

उत्तर प्रदेश: मेरठ में मंगलवार सुबह मुंडाली थानाक्षेत्र के अजराड़ा गांव में हाईटेंशन लाइन का टावर गिरने के कारण दो मजदूरों की दर्दनांक मौत हो गई। इस हादसे में कई मजदूर घायल भी हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं मजदूरों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।   

जानकारी के अनुसार मेरठ जिले के मुंडाली थानाक्षेत्र के अजराड़ा गांव में हाईटेंशन लाइन के टावर का निर्माण किया जा रहा है। बुधवार की सुबह भी मजदूर रोज की तरह हाइटेंशन लाइन के टावर निर्माण की साइट पर अपने काम में लगे हुए थे। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन का टावर गिर गया जिससे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया।हादसे में काम कर रहे कई मजदूर घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं हादसे में घायल हुए लगभग आधा दर्जन मजदूरों को अस्पताल में उपचार चल है।

बताया गया कि मृतक पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे, जिनमें हसरत पुत्र शाहिद अली (25) गोरीपुरा थाना रतूवा मालिया पश्चिम बंगाल व उसका साथी अजमल पुत्र अफजल हुसैन (24) वर्ष की मौत हो गई। सूचना पर मुंडाली थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की। वहीं टावर गिरने की सूचना जैसे ही गांव में फैली तो ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply