टी सी गौतम
मेरठ: थाना खरखौदा क्षेत्र की बिजली बंबा चौकी पर तैनात एक सिपाही ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर साथी पुलिसकर्मियों ने उसको आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत नाजुक होने पर उसको आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया गया सिपाही ने अपनी पत्नी से प्रेम विवाह किया था।
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से संभल निवासी सिपाही सौरभ मेरठ जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र की बिजली बंबा बाईपास चौकी पर तैनात है। सिपाही का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। विवाद के कारण पत्नी अपने मायके में चली गई। जिसके पश्चात सिपाही ने सोमवार रात को बिजली बंबा चौकी के सामने चाय की दुकान पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों ने हापुड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
सिपाही सौरभ ने 2 दिन पहले अपने फेसबुक पर पोस्ट किया कि वो बीबी से बहुत दुखी है। ग्रहकलेश में बेहद परेशान है। अब जीना नहीं चाहता और सुसाइड कर लेगा। सिपाही ने ये भी लिखा कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी होगी। मेरी पत्नी और रिश्तेदार मुझे बहुत परेशान कर रहे हैं। सिपाही के जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।