मेरठ: किठौर में एक साथ जली तीन चिताएं, हर आंख हुई नम

1558

मनोज कुमार

मेरठ/किठौर: मुजफ्फरनगर से मेरठ लौट रहे सेना जवान की स्विफ्ट खतौली बाईपास पर ट्रक से टकरा गई थी।इस भयानक हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं कार सवार थाना किठौर के गांव छूछाई निवासी एक फौजी समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी रविवार की दोपहर फौजी समेत तीनों शव गांव पहुंचे तो गांव में हाहाकार मच गया। काफी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण भी शव यात्रा में शामिल हुए।वही फौजी के शव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ तीन चिता जलती देख ग्रामीणों की आंखे नम हो गई।

आपको बता दें कि शनिवार को थाना किठौर के ग्राम छूछाई निवासी सोहनवीर उर्फ गुड्डू 32 वर्ष सैनिक की मद्रास इंजीनियरिंग कोर में तैनात थे।वह 10 दिन की घर पर छुट्टी पर आए हुए थे। शनिवार को सोनवीर अपनी मां राजेश देवी पत्नी सोनिका व 1 वर्षीय बेटे और चचेरे भाई अंकित के साथ स्विफ्ट कार से मुजफ्फरनगर रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे। खतौली बाईपास के निकट उनकी कार ट्रक से टकरा गई ।इस भयानक हादसे में राजेश देवी फौजी सोहन वीर व अंकित की मौत हो गई थी। रविवार को शव गांव पहुंचे तो ग्रामीणों की आंखे नम हो गई।