मेरठ। सपा विधायक रफीक अंसारी को MP/MLA कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सोमवार रात 40 मिनट तक सुनवाई हुई। विधायक ने जमानत के लिए अर्जी लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।
वकील ने मेडिकल इश्यू बताते हुए रफीक अंसारी को जेल के हॉस्पिटल में रखने की अपील की। वकील ने कोर्ट को बताया- लगभग 4 महीने पहले विधायक के हार्ट का ऑपरेशन हुआ था, वॉल्व डाले गए हैं।
SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- सपा विधायक रफीक अंसारी को लेकर देर शाम पुलिस मेरठ पहुंची। कोर्ट में पेश करने से पहले जिला अस्पताल में हेल्थ चेकअप कराया गया। इसके बाद विधायक को एसीजेएम फर्स्ट की कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया।
पुलिस ने सोमवार को लखनऊ से मेरठ जाते वक्त बाराबंकी में रफीक अंसारी को गिरफ्तार किया था। वह 7 दिन से अंडरग्राउंड थे। पुलिस की 3 टीमें तलाश में छापेमारी कर रही थीं। अंसारी के खिलाफ कोर्ट से 100 NBW (गैर जमानती वारंट) जारी हुए, फिर भी पेश नहीं हुए। हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिए थे।