मेरठ। ईद-उल-अजहा की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न‚बारिश के लिए मांगी गई दुआएं

2 Min Read

मेरठ में सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से ईद-उल-अजहा की नमाज संपन्न हुई। तकरीर में बारिश होने की दुआओं के साथ प्यार मोहब्बत से बकरीद मनाने की अपील की गई। शाही ईद गाह समेत 9 स्थानों पर नमाज अदा की गई। नमाज के समय कमिश्नर, आईजी, डीएम समेत एसएसपी समेत पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

ईद-उल-अजहा की नमाज से पहले पुलिस ने शांति समिति की बैठक कर सड़क पर नमाज ना पढ़ने के निर्देश दिए थे। जिसमें बताया गया था कि सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ 7 क्रिमिनल एक्ट में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी की जाएगी। उसके बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। हालांकि सोमवार सुबह से नमाजियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। शहर की दिल्ली रोड शाही ईद गाह में सुबह 7:15, हौज खास खैरनगर में 7:30, भइया जी मस्जिद लालकुर्ती में 7:30, शाहनत्थन 7:30, ईदगाह लिसाड़ी में 6:45, फ़ैज ए आम में 6:45, ईद गाह बाले मिया 7:00, मदीना मस्जिद हापुड़ रोड 6:15, जामा मस्जिद समर गार्डन 7:15 व मदरसा क़ासिमउल उलूम कांच का पुल में सुबह 6:00 बजे नमाज अदा की गई।

मेरठ में एसएसपी ने सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा।
मेरठ में एसएसपी ने सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा।

ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी
शाही ईद गाह में सुरक्षा के मद्देनज़र ड्रोन कैमरे, ईद गाह में प्रवेश करने वाले सभी 17 मार्ग व 80 रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। इसी के साथ सुबह सात बजे के बाद जो नमाजी ईद गाह पहुंचे। उन्हें वापस भेज दिया गया। पुलिस कर्मियों के साथ वॉलिटियर भी रहे। जिन्होंने देरी से पहुंचने वाले नमाजियों के वापस भेजा और सड़क पर नमाज ना पढ़ने की हिदायत भी दी।

मेरठ में एसएसपी ने मस्जिद के बाहर तैनात पुलिस फोर्स।
Share This Article
Exit mobile version