लखनऊ। गैस रिफलिंग के दौरान फायर एक्सटिंगुइशर फटने से युवक की मौत

2 Min Read

लखनऊ के तालकटोरा इलाके में गैस रिफिलिंग के दौरान फायर एक्सटिंगुइशर फट गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घर में बनाए गए गोदाम में अवैध तरीके से गैस रिफलिंग की जाती थी।कंपनी का मालिक फरार है। पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक फैजुल्लागंज के रहने वाले हर्षित यादव (23) पुत्र आनंद यादव केएस सेफ्टी प्राइवेट लिमिटेड में काम करते थे। यह गोदाम राजाजीपुरम डी-ब्लॉक आर्यावर्त बैंक के सामने एक घर में चल रहा था। जहां पर अवैध तरीके से गैस रिफलिलिंग की जाती थी।

जहां पर सिलेंडर रिफिल किया जाता है, वहां का फोटो।
जहां पर सिलेंडर रिफिल किया जाता है, वहां का फोटो।

बुधवार को शाम करीब 5 फायर एक्सटिंगुइशर फट जाने से तेज धमाका हुआ। जिसमें हर्षित यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। कंपनी के मालिक ने हर्षित को अवध हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से उसे केजीएमयू रेफर कर दिया गया। शाम करीब 6:40 बजे डॉक्टरों ने हर्षित का मृत घोषित कर दिया।

अवैध तरीके से चला रहे थे गोदाम
हर्षित के बड़े भाई ज्ञानेंद्र यादव ने कंपनी के मालिक पर अवैध तरीके से काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कंपनी में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती थी। गोदाम में एक्सपायरी सिलेंडरों की रिफलिंग कराकर बाजार में बेचते थे।

मालिक ने जबरदस्ती काम पर बुलाया
परिजनों ने बताया कि हर्षित बुधवार को गोदाम पर काम नहीं जा रहा था। लेकिन मालिक ने दबाव डालकर उसे बुलाया। हमें पहले पता होता कि अवैध रूप से काम किया जाता है तो हम हर्षित को वहां काम पर नहीं भेजते।

एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कंपनी के पास लाइलेंस मिला है। बाकी गोदाम में किस तरीके से काम होता था। सुरक्षा मानकों को लेकर भी जांच की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version