गाजियाबाद के केमोदीनगर में गंगनहर के किनारे झाड़ियों में सूटकेस में बंद मिले छह साल के बच्चे की शिनाख्त पुलिस चार दिन बाद भी नहीं कर पाई है। इस मामले में चौकीदार की तहरीर पर निवाड़ी थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस का दावा है कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। गंगनहर पटरी पर गंगनहर पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर दूरी पर सूटकेस में बंद छह साल के बच्चे का शव पड़ा मिला था। आशंका जताई जा रही है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर करके शव को सूटकेस में रखा गया।
सूटकेस को नहर में फेंकने के इरादे से फेंका गया था। लेकिन सूटकेस झाड़ियों में अटक गया। तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुुलिस बच्चे के शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है। पुलिस की पांच टीम शिनाख्त के प्रयास कर रही है। एनसीआर व मेरठ मंड़ल के आर्थोपेडिक सर्जन व हड्डी का इलाज करने वाले जर्रा, हकीमों से बच्चे की शिनाख्त करने का प्रयास करने में लगी है।
मृतक के हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था और उसे दो सप्ताह पहले ही कराया गया था। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि गांव अबूपुर के चौकीदार तोसिफ की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना के खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।