Kanpur News: बारिश की वजह से रावण के टूटे 5 सिर‚ आग लगाना भी हुआ असंभव

आँखों देखी
2 Min Read
रावण केे पुतले को सीधा करती नगर निगम की टीम

Kanpur Latest: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने दशहरे का रंग भी फीका कर दिया है। कई जगह दहन से पहले ही रावण का पुतला क्षतिग्रस्त हो गया है। ताजा खबर कानपुर से सामने आई है जहां बारिश की वजह से रावण का पुतला बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

यहां परेड रामलीला मैदान में लगाया गया रावण का पुतला बारिश की वजह से टूट गया। हालत यह हुई कि रावण के 5 सिर एक तरफ से गायब हो गए। वहीं करीब 100 फीट ऊंचा रावण का पुतला भी एक तरफ झुक गया। बारिश के बीच पुतले को सीधा करने के लिए नगर निगम की टीम क्रेन के साथ मौके पर पहुंची‚ और रावण के पुतले को सीधा करने का प्रयास किया। हालांकि घंटों मशक्कत के बाद भी रावण का पुतला सीधा नहीं हो पाया।

बारिश की वजह से भीगे पुतले में आग लगना भी असंभव हो गया। खबर लिखे जाने तक नगर निगम की टीम पुतला दहन करने के लिए अलग-अलग प्रयास करती हुई नजर आ रही थी। बता दें कि यह पहला मौका है जब दशहरे पर इस तरह से बारिश ने रंग फीका कर दिया है। कानपुर की तरह कई अन्य शहरों में भी बारिश ने रावण दहन में भारी परेशानी खड़ी कर दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply