कानपुर। होटल में चाकू से प्रेमिका की हत्या करने वाले के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

3 Min Read

कानपुर के फीलखाना स्थित एक होटल में प्रेमिका के साथ रेप कर उसकी नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस के मुताबिक केस में इतने मजबूत सबूत है कि ट्रायल के बाद आरोपी को सजा मिलना लगभग तय होगा।

बीती 19 अक्टूबर 2024 को फीलखाना क्षेत्र स्थित होटल गगन सागर में प्रेमी प्रियांशु त्रिपाठी ने अपनी प्रेमिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद वो खुद दस किलोमीटर दूर गोविंद नगर थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया था।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से ही चाकू बरामद किया था। फीलाखाना पुलिस के मुताबिक मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। जिसमें प्रियांशु को आरोपी दिखाया गया है।

165 पन्नों की है चार्जशीट

पुलिस के मुताबिक प्रियांशु के खिलाफ 165 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है। इसमें होटल के सीसीटीवी फुटेज जिसमें आरोपी और युवती आते जाते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा कपड़ों में खून के धब्बे भी मिले हैं। दोनों की सीडीआर रिपोर्ट जिसमें दोनों की काफी बार बातचीत के सबूत पुलिस को मिले हैं।

युवती और आरोपी के फोन में वाइस रिकार्डेड मैसेज पुलिस इन सभी को सबसे मजबूत सबूत मानकर चार्जशीट दाखिल किया गया है।

किसी और से संबंध होने के शक में की थी हत्या

इस घटना के बाद पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की थी तो आरोपी ने गुनाह कबूलते हुए कहा था कि उसकी प्रेमिका बीसीए के पांचवें सेमेस्टर की छात्रा थी। वो भी उसी कॉलेज में पढ़ता था। दोनों के बीच संबंध हो गए थे मगर बाद में उसे शक हुआ कि युवती का किसी और से संबंध है।

इसी शक में आरोपी प्रियांशु ने उसकी हत्या कर दी थी। घटना वाले दिन युवती परीक्षा देने के लिए निकली थी। जब वह घर नहीं पहुंची और मोबाइल बंद मिला तो परिजनों को घबराहट हुई। इसके बाद कुछ ही देर में हत्यारोपी के दोस्त ने परिजनों को हत्या की जानकारी दे दी थी। पुलिस ने बताया था कि प्रेमी युवक ने अपना जन्मदिन बताकर धोखे से युवती को होटल में बुलाया था।

Share This Article
Exit mobile version