Hardoi: सरिया भरी ट्रैक्टर- ट्राली खाई में पलटी‚ चालक की दर्दनाक मौत

592
ट्रक्टर के नीचे दबकर चालक की मौत

Hardoi News:  सांडी थाना क्षेत्र के अमजद पुर खेरवा गांव के पास सरिया भरी ट्रैक्टर- ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई है‚  ट्रैक्टर के इंजन में दबकर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  जेसीबी मशीन की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार सुरसा थाना क्षेत्र के भीठा नहर निवासी 30 वर्षीय मोनू शहर कोतवाली के कुतुअपुर गांव में श्यामू गुप्ता के सरिया की दुकान पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था।  सोमवार को वह ट्रैक्टर ट्राली से सरिया लादकर सांडी थाना क्षेत्र के एक गत्ता फैक्ट्री में जा रहा था।

बताया जा रहा है कि सांडी थाना क्षेत्र के अमजदपुर खेरवा गांव के पास ट्रैक्टर- ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई‚  जिससे 30 वर्षीय चालक मोनू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन से शव को बाहर निकलवाया।  मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है। माेनू की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।