Hardoi: पत्नी से झगड़े के बाद शराबी ने लगाई अपने घर में आग, आधा दर्जन पड़ोसियों के घर भी हुए राख

139
आग से जलकर राख हुए घर

हरदोई। सांडी थाना क्षेत्र के एक गाव में शराबी ने झगडा करने के बाद में अपने घर मे आग लगा ली। आग की लपटों ने पड़ोस के आधा दर्जन लोगो के घरो को अपनी चपेट मे ले लिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी।

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड से आग पर काबू पाया गया। थाना क्षेत्र के ककेडी गाव निवासी उदय प्रताप का शुक्रवार की सुवह घर मे विवाद हो गया। इसके बाद उसने गांव मे जाकर शराव पी नशे मे होकर उसने अपने घर मे आग लगा दी।

आग की लपटो ने पड़ोसी रामानन्द‚ सैलेन्द्र‚ चुत्ती‚ कमलेश‚ लाला के घरो को अपनी चमेट मे ले लिया। जिससे सभी के घरो मे रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणो ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड से आग पर काबू पाया गया।।