Hapur: मुख्मंत्री योगी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

योगी आदित्यनाथ

Hapur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के 5 मई को प्रस्तावित प्रोग्राम को लेकर जिले की अफसरशाही  अलर्ट हो गई है। एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल, आईजी मेरठ नीलाबज झा, जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा, एसपी अभिषेक वर्मा, के द्वारा एसएसवी कॉलेज में बनाए जाने वाले सभा स्थल मंच एवं हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण के आसपास बनाए जाने वाले हेलीपैड के लिए चिन्हित स्थान की गहनता से जांच की गई है।

गौरतलब रहे कि सूबे के मुखिया आदित्यनाथ योगी जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को सुनने के लिए जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सुरक्षा को खतरा भी बना हुआ है‚ जिसे देखते हुए जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर काफी सख्त है। मीडिया कर्मियों से भी दूरी बनाए रखने की संभावना है।  चूंकि अतीक हत्याकांड के बाद  मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को भी जान से मारने की धमकी दी चुकी है।

रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

Leave a Reply