हापुड़: सीएम को ज्ञापन सौंपने दिव्यांगों की ट्राई साइकिल यात्रा पहुंची गढ़मुक्तेश्वर, सीओ ने की बस एवं ट्रेन से जाने की अपील

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा


उत्तर प्रदेश: दिव्यांग जन कल्याण समिति के संगठन प्रदेश अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को अपनी मांग पत्र ज्ञापन सौंपने को लेकर लखनऊ जा रही दिव्यांग ट्राई साइकिल यात्रा गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव नानपुर पहुंची। यहां पर उन सभी ने विश्राम किया।

यात्रा का नेतृत्व कर रहे संगठन प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार दिव्यांगों के लिए काफी योजनाएं चला रही है। अधिकारियों की अनदेखी के कारण इन सभी योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को नहीं मिल पा रहा है। इन योजनाओं का लाभ लेने को लेकर यह जागरूकता दिव्यांग ट्राई साइकिल यात्रा शुरू की गई है।

यात्रा में शामिल दिव्यांगों की मांग की है कि सरकार प्रदेश में दिव्यांगों को आयुष्मान कार्ड, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन सहित अन्य योजनाओं में सब्सिडी की सुविधा दें। उन्होंने बताया कि यात्रा में शामिल दिव्यांग लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को अपनी मांग पत्र सौंपेंगे। वही इस यात्रा को विश्राम कराने के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने यात्रा का नेतृत्व कर रहे अमित शर्मा से दिव्यांगों को बस अथवा ट्रेन के माध्यम से लखनऊ जाने की अपील की लेकिन दिव्यांगों ने उनकी एक नहीं मानी और अपनी ट्राई साइकिल से ही लखनऊ के लिए रवाना हुए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply