चित्रकूट: पूर्व सपा सांसद के सुरक्षाकर्मी को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, इलाज के दौरान मौत

Manoj Kumar
2 Min Read
गनर योगेश मिश्रा

उत्तर प्रदेश: चित्रकूट जिले में एक सिपाही को उनकी ही कार्बाइन से चली गोली लगने से मौत हो गई। सिपाही मिर्जापुर से सपा सांसद बालकुमार पटेल का गनर था। मृतक सिपाही योगेश मिश्रा फौज के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। बताया जा रहा है की उन्होंने घरेलू विवाद में खुद को गोली मारी है। हालांकि पत्नी के अनुसार, उनको कार्बाइन साफ करते समय गोली लगी है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

मृतक सिपाही योगेश मिश्रा की पत्नी नीतू ने बताया कि रात में करीब एक बजे पूर्व सांसद को उनके आवास रानीपुर भट्ट में छोड़कर योगेश घर लौटे थे। ड्यूटी से आने के बाद योगेश कारबाईन में फंसी गोली को निकाल रहे थे। तभी अचानक से गोली चलने की आवाज़ आई और मौके पर देखा तो पति योगेश मिश्रा खून से लथपथ थे। उनकी गन के कारबाईन से चली गोली सीने में धंस गई थी। 

सिपाही के परिजन आनन फानन में उनको अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी हर्ष पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल दुर्घटना ही लग रही है। पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply