लखनऊ में रेलवे के तीन अधिकारियों को CBI ने गिरफ्तार किया

2 Min Read

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रेलवे के तीन अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। तीनों स्क्रैप के नाम पर घूस मांग रहे थे। स्क्रैप कारोबारी विशाल ट्रेडर्स के आकाश ने सीबीआई से इसकी शिकायत की थी। आलमबाग स्टोर से निकलने वाले स्क्रैप से प्रति टन 150 रुपए आरपीएफ शुल्क और 800 रुपए प्रति ट्रक वसूली हो रही थी।

CBI ने गुरुवार देर रात आलमबाग स्टोर डिपो के मुख्य डिपो अधीक्षक (CDMS) अविरल कुमार, RPF के एक ASI मनोज राय और डाक सहायक विनोद कुमार को पकड़ा है। तीनों को दो अलग-अलग मामलों अरेस्ट किया गया है।

ASI मनोज राय के पास से 10500 रुपए और अविरल के पास से रिश्वत के 8300 रुपए बरामद किए गए हैं। इससे पहले रेलवे अधिकारी आलोक मिश्र को भी इसी जगह से रिश्वत लेते सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा.श्रेयांश चिंचवड़े ने बताया की सीबीआई ने तीन लोगों को पकड़ा है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी हुए हैं।

CBI ने 12 जून को बहराइच जिले में नानपारा लेखा कार्यालय में तैनात डाक सहायक विनोद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। विशाल ट्रेडर्स ने डाक सहायक विनोद कुमार पर आरोप लगाए थे कि एक मामले के निपटारे के लिए 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी है। 20 हजार रुपए पहले देने की बात तय हुई।

Share This Article
Exit mobile version