बिजनौर: हल्द्वानी जा रहे हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, खाली खेत में कराई इमरजेंसी लैंडिंग

Manoj Kumar
2 Min Read

उत्तर प्रदेश: बिजनौर जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर के एक खाली खेत में हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के दौरान मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। हेलीकॉप्टर में दो पायलट व एक यात्री सवार थे।फिलहाल दोनों सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि इंजन हिट होने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की गईl

जानकारी के अनुसार पवन हंस कंपनी का हेलीकॉप्टर देहरादून से हल्द्वानी जा रहा था। सुबह करीब साढ़े ग्यारह अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव मीरापुर मोदीवाला के समीप हेलीकॉप्टर पहुंचा तो उसने अचानक कोई तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते रेड सिंगनल होने के चलते हेलीकाॅप्टर को एक खाली पड़े खेत में उतारना पड़ा।हेलीकाॅप्टर में दो पायलेट सहित तीन लोग सवार थे, जो सकुशल हैं।

हेलीकॉप्टर को चला रहे पायलट राजकुमार यादव ने बताया कि रेड सिगनल मिलने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। दोनों पायलट व यात्री सुरक्षित हैं। पायलट ने बताया कि देहरादून से इंजीनियर आ रहे हैं उनके आने के बाद ही यहां से टेकऑफ किया जाएगा। उनके साथ सह पायलट कैप्टन रत्नेश सिंह तथा यात्री अरुण कुमार सिंह ब्यूरो आफ सिविल डिफेंस डायरेक्टर देहरादून मौजूद थे। जो देहरादून से हल्द्वानी जा रहे थे। सूचना पर थाना निरीक्षक अनोखेलाल गंगवार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। वहीं कौतूहलवश मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply