बिजनौर: 14 वर्षीय लड़की को मौत के घाट उतारने वाला आदमखोर गुलदार हुआ पिंजरे में कैद

228
पिंजरे में कैद गुलदार

बिजनौर: नगीना पांच दिन पूर्व क्षेत्र के गांव किरतपुर मे गुलदार के हमले में 14 वर्षीय लड़की की मौत होने के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गांव में कैंप कर गुलदार को पकड़ने के लिए जंगल में पिंजरे व ट्रैप कैमरे लगाए तथा ड्रोन कैमरों से भी गुलदार को खोजा गया लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आ सका था। निरंतर प्रयास के बाद आखिरकार 5 दिन बाद गुलदार पिंजरे में कैद हो सका। पिंजरे में कैद हुआ गुलदार दो से ढ़ाई वर्ष की मादा बताई जा रही है जिसको काफी हिंसक बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के किरतपुर में 5 दिन पहले अपनी मां के साथ मंदिर जा रही एक 14 वर्षीय किशोरी अदिति के ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया और उसको गन्ने के खेत में खींच कर ले गया था। गुलदार के हमले से अदिति की मौत हो गई थी। किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम तथा क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। इससे पहले लगभग 10 दिन पहले भी गुलदार ने नगीना इलाक़े में एक बच्चे पर जानलेवा हमलाकर बच्चे को गन्ने के खेत मे उठाकर ले गया था। पास ही काम कर रही उसकी मां ने जान जोखिम में डालकर बच्चे को गुलदार के मुंह से बचाया जिसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

बच्ची की मौत के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है। वन कर्मचारियों ने गुलदार को पकड़ने के लिए जंगल मे पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए। सोमवार की रात लगभग 12:00 बजे के करीब गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। वन अधिकारियों ने बताया कि पिंजरे में कैद हुई गुलदार लगभग दो ढाई साल की मादा है। एसडीएम शैलेंद्र सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने रात में ही गांव में पहुंचकर मामले की जानकारी ली। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पकड़ी गई मादा गुलदार को अग्रिम कार्यवाही के लिए रात मे ही वन रेंज बिजनौर भेज दिया। आदमखोर गुलदार के पिंजरे में कैद होने व पकड़े जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।