बिजनौर: गुलदार के जानलेवा हमले में बच्चा गंभीर घायल, मां के साथ खेत से लौट रहा था मासूम

Manoj Kumar
2 Min Read

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के देहात क्षेत्र में गुलदार की हमलावर गतिविधियां बढ़ने से ग्रामीण परेशान हैं। पिछले कई दिनों से गुलदार ग्रामीणों पर हमला कर रहा हैं। शनिवार को नगीना क्षेत्र में अपनी मां के साथ खेत से घर वापस आ रहे एक मासूम बालक पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बालक बुरी तरह जख्मी हो गया। गंभीर हालत में बालक को प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जाअलीपुर भारा निवासी डालचंद का 10 वर्षीय पुत्र अमन शनिवार की दोपहर अपनी मां के साथ खेत से घर वापस आ रहा था। बताया जाता है कि रास्ते में एक गुलदार ने बालक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में बालक अमन बुरी तरह से जख्मी हो गया। शोर सुनकर खेतो में काम कर रहे किसानों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार से बच्चे को बचाया। गंभीर रूप से घायल अमन को नगीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिजनौर रेफर कर दिया गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि गुलदार को गांव में देखा जाने की सूचना के बाद वन विभाग ने गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए दो दिन पहले पिंजरा भी लगा दिया था लेकिन गुलदार फिर भी बालक पर हमला करने में कामयाब हो गया। बालक पर गुलदार के हमले की सूचना के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची तथा गुलदार को पकड़ने के लिए पहले से लगे पिंजरे को गांव में सही जगह लगाया। वन विभाग के रुचित चौधरी ने बताया कि बालक को सरकार की तरफ से मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ करा दी गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply