बिजनौर। पिता की मामूली डांट से नाराज युवक ने किया सुसाइड

2 Min Read

बिजनौर के शहर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी गांव में पिता की डांट से नाराज एक युवक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है और परिजन रो-रो कर बेहाल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, गढ़ी गांव निवासी लोकेंद्र ने अपने 22 वर्षीय बेटे रिकांशू को किसी बात को लेकर डांट दिया, जिसके बाद रिकांशू गहरे सदमे में चला गया और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

बृहस्पतिवार को रिकांशू घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में बिस्तर पर बैठा हुआ था। अचानक उसने कनपटी से तमंचा सटाकर गोली चला दी, जो उसके सिर के पार होते हुए दीवार से टकराई। गोली की आवाज सुनते ही परिवार के सदस्य कमरे में पहुंचे और देखा कि रिकांशू लहूलुहान हालत में बिस्तर पर पड़ा था। हालांकि, वह तब तक दम तोड़ चुका था।

यह भी बताया जा रहा है कि मृतक रिकांशू का परिवार सहकारिता की राजनीति में प्रमुख है। हाल ही में गन्ना समिति के चुनाव में उसकी चाची बिजनौर समिति की अध्यक्ष चुनी गई थीं। रिकांशू ने ग्रेजुएशन के बाद नोएडा में कोचिंग शुरू की थी, और पंद्रह दिन पहले ही घर वापस आया था।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Exit mobile version